बड़वानी। कोरोना कर्फ्यू के चलते शहर में संभावित कोरोना प्रभावितों की संख्या कम आई है. अगर कोरोना कर्फ्यू नहीं लगता, तो प्रतिदिन 300 के लगभग कोरोना प्रभावित केस सामने आते, लेकिन वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 125 कोरोना प्रभावित मरीज आ रहे है. लिहाजा जिला आपदा प्रबंधन समिति सर्वसहमति से निर्णय लिया है कि जिले में 19 अप्रैल तक लागू कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाकर 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कर दिया जायेगा. इस मीटिंग के दौरान प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डाॅक्टर सुमेर सिंह सोलंकी, कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह, अपर कलेक्टर रेखा राठौर, जिला व्यापारी संघ के प्रतिनिधि सोहन माहेश्वरी सहित सदस्य मौजूद रहे.
बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाकर 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कर दी गई है. इस दौरान फल, सब्जी, किराने की दुकान सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी. अगर शाम 6 बजे के बाद यह दुकानें खुली मिली, तो संबंधित विक्रेता के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.
क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने लिया निर्णय, 26 अप्रैल तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू - बड़वानी न्यूज
बड़वानी जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से चिंतित जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित की, जिसमें निर्णय लिया गया कि 19 अप्रैल तक लागू कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाकर 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कर दिया जायेगा.
डिस्ट्रीक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के अन्य निर्णय
कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर रिटायर, प्राइवेट चिकित्सक या एएनएम अपनी सेवाएं शासकीय कोविड केयर सेंटर में देना चाहते है, तो वे इसके लिए कलेक्टर से सम्पर्क कर सकते है. वहीं शीघ्र ही जिला चिकित्सालय में 150 केवीए का जनरेटर स्थापित किया जायेगा. समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी ऑक्सीजन सप्लाई करने की सेन्ट्रल व्यवस्था की जायेगी.
नवनिर्मित चार कन्या शिक्षा परिसरों में लगभग 4 हजार बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी, जिससे आपात स्थिति में इन्हें भी प्रारंभ किया जा सकें. शासन स्तर पर भेजे गए 400 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को जनप्रतिनिधि अपने स्तर पर जल्द से जल्द स्वीकृत करायेंगे.
जिले में अन्य जिलों के भी कोरोना पॉजिटिव रोगी आकर भर्ती हो रहे है, जिसके कारण अस्पतालों में अटेण्डरों की भीड़ लगी रहती है. इनके लिए बाहर व्यवस्था करवाई जाए.
सोशल मीडिया पर कोरोना से जुड़ी भ्रमक खबरें फैलाने पर होगी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर अगर कोरोना से संबंधित कोई भ्रामक जानकारी पोस्ट होती है, तो संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराई जायेगी.