मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू के बावजूद 250 लोगों ने एक साथ पढ़ी जुम्मे की नमाज - action on responsibilities

बड़वानी के खेतिया में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के लिए 250 लोग जमा हो गए, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को बाहर निकाला, वहीं मौलाना, सदर और नायाब सदर के खिलाफ 188 के तहत कार्रवाई की गई.

Corona Guideline on Stare
ताक पर कोरोना गाइडलाइन

By

Published : May 1, 2021, 6:23 AM IST

बड़वानी।जिले में कोरोना कर्फ्यू के दौरान खेतिया इलाके की एक मस्जिद में एक साथ 250 लोगों ने जुम्मे की नमाज पढ़ी, एक साथ 250 लोगों की मौजूदगी की खबर जैसे ही प्रशासन को लगी, तत्काल पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, और सभी लोगों को मस्जिद से बाहर निकाला, वहीं इसके लिए जिम्मेदार मौलाना सहित सदर और नायब सदर पर प्रकरण दर्ज किया गया.

कोरोना कर्फ्यू के दौरान मस्जिद में एक साथ 250 लोगों ने पढ़ी नमाज

दरअसल प्रशासन को लगातार मस्जिद में भीड़ होने की सूचना मिल रही थी, जिसके चलते स्थानीय थाना प्रभारी संतोष सांवले शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित मस्जिद पहुंचे, जहां मस्जिद के मुख्य गेट पर ताला लगा था. वहीं पीछे की गेट से भारी भीड़ मस्जिद में जमा हो गई. पुलिस ने पिछले गेट से दबिश देकर मस्जिद के अन्दर इकट्ठा लोगों को बाहर निकाला, ऐसा दोबारा न हो इसके लिए प्रशासन की टीम ने निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी.

थोक सब्जी मंडी में जमकर उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

थाना प्रभारी ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सदर आरिफ मंसूरी, नायब सदर शरीफ कुरैशी और मौलाना मुस्ताक पठान के खिलाफ धारा 188 और 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details