मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भूमाफिया के खिलाफ की थी शिकायत, अब जान से मारने की मिल रही धमकी

बड़वानी में भूमाफिया के खिलाफ शिकायत करने पर शिकायतकर्ता को अब जान से मारने की धमकी मिल रही है. जिस पर फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराकर आरोपी को पकड़ने की मांग की है.

Complainant Lakshminarayan Soni
फरियादी लक्ष्मीनारायण सोनी

By

Published : Feb 7, 2020, 9:50 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 10:49 PM IST

बड़वानी। गृह मंत्री बाला बच्चन के गृह जिले में भूमाफिया के खिलाफ शिकायत करने पर शिकायतकर्ता को अब जान से मारने की धमकी मिल रही है. जिस पर फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराकर आरोपी को पकड़ने की मांग की है. दरअसल बड़वानी के पलसुद में शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर कॉलोनी काटने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है.वहीं फरियादी लक्ष्मीनारायण सोनी की शिकायत पर राजस्व विभाग ने सीमांकन की कार्रवाई शुरु कर दी है. साथ ही राजस्व अधिकारी और पटवारी द्वारा सीमांकन किया गया है.

भूमाफिया के खिलाफ शिकायत करने पर धमकी

क्या है मामला?
पीड़ित लक्ष्मीनारायण सोनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नेता जितेंद्र सोनी की राजाराम कॉलोनी को अवैध कॉलोनी बताकर लक्ष्मीनारायण सोनी ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी. बड़े स्तर पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के साथ साथ कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं की कमी भी है.

पीड़ित ने बताया कि शिकायत के बाद बीजेपी नेता जितेंद्र सोनी ने उन्हें फोन पर शिकायत वापस लेने के लिए बोला है.और शिकायत वापस नहीं ली गई तो जान से मारने धमकी दी गई हैं.

Last Updated : Feb 7, 2020, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details