बड़वानी।जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर एक बस बालसमुद पुलिस चौकी के पीछे खड़े एक ट्रक से भिड़ गई. जिससे कई लोग घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों की सहायता से सेंधवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं तीन की हालत गंभीर है. जिन्हें सेंधवा से बड़वानी रेफर कर दिया गया है.
टायर फटने से ट्रक से भिड़ी बस, कई यात्री घायल - road accident
बड़वानी जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर एक ट्रक का अचानक टायर फट गया. जिससे उसके पीछे चल रही बस अनियंत्रित होकर टकरा गई. जिसके चलते बस में सवार कई यात्री घायल हो गए.
टायर फटने से ट्रक से भिड़ी बस
जानकारी के मुताबिक बस मुंबई से इंदौर जा रही थी और उसके आगे ट्रक चल रहा था. इसी दौरान बस का टायर फट गया. जिसके चलते बस का संतुलन बिगड़ गया और बस ट्रक से टकरा गई.
Last Updated : Mar 8, 2020, 5:24 PM IST