मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रामनवमी के जुलूस पर पथराव करने वालों के मकानों पर चला बुलडोजर, बाला बच्चन ने बताया सरकार का फेलियर - Bulldozer run on accused houses in barwani

बड़वानी में रामनवमी के जुलूस पर पथराव करने वालों के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की गई, जिसमें दो महिलाओं समेत तीन लोगों के घर जमींदोज किए गए. इसके साथ ही बाला बच्चन ने इस घटना को सरकार का फेलियर बताया है.(Bulldozer run on accused houses in barwani)

Bulldozer run on accused houses in barwani
रामनवमी के जुलूस पर पथराव करने वालों के मकानों पर चला बुलडोजर

By

Published : Apr 11, 2022, 10:41 PM IST

बड़वानी।सेंधवा में रामनवमी के जुलूस पर पथराव कर जिले में सद्भावना बिगाड़ने वालों के मकानों को जमींदोज करने की कार्यवाही सोमवार से प्रारंभ हो गई है. कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में भारी पुलिस बल की उपस्थिति में जेसीबी एवं अन्य संसाधनों से आरोपियों के दो मंजिला मकानों को चंद मिनटो में ही पत्थरों में बदल दिया गया. अधिकारी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जायेगा, सभी आरोपियों के मकानों को इसी प्रकार ध्वस्त किया जायेगा.(Bulldozer run on accused houses in barwani)

रामनवमी के जुलूस पर पथराव करने वालों के मकानों पर चला बुलडोजर

तीन लोगों के घर जमींदोज:सेंधवा में रविवार की शाम को निकाले जा रहे रामनवमी के जुलूस पर जोगवाड़ा रोड़ पर पथराव करने में सम्मिलित समर खान का दो मंजिला पक्का मकान सोमवार की कार्रवाई के दौरान पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है. आरोपी समर खान पर पहले से ही पांच आपराधिक मामलों में प्रकरण दर्ज है एवं उसकी माता रूक्कईया बी नगर पालिका में पार्षद है. सोमवार को कार्रवाई के दौरान दो महिलाओं के भी पक्के मकान को जमींदोज कर दिए गए. यह दोनों महिलाएं भी रामनवमी पर हुई पत्थरबाजी में सम्मिलित थीं.

रामनवमी के जुलूस पर पथराव करने वालों के मकानों पर चला बुलडोजर

VIDEO: खरगोन हिंसा के बाद चला मामा का बुलडोजर, कई मकान जमींदोज, 84 आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल 4 मकान चिन्हित कर जमींदोज किए जा रहे हैं और शासन की नीति के अनुसार इनके अवैध निर्माण भी हटाए जाएंगे.
- दीपक शुक्ला, पुलिस अधीक्षक

बाला बच्चन ने बताया सरकार का फेलियर:

कांग्रेस सरकार में तो इस तरह से कोई घटनाएं नहीं होती थीं, यह भाजपा सरकार का फेलियर है.
- बाला बच्चन, कांग्रेस विधायक व पूर्व गृहमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details