बड़वानी। नर्मदा बचाओ आंदोलन की अध्यक्ष मेधा पाटकर की अगुवाई में शहर के झंडा चौक पर कॉर्पोरेट्स के विरोध में प्रदर्शन हुआ. जिसमें किसान संगठन, मजदूर ,मछुआ व आदिवासी भी शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान अंबानी-अंडानी के प्रोडक्ट का बहिष्कार किया गया. संगठनों ने प्रतिकात्मक रूप से जिओ सिम को भी जलाया. प्रदर्शन में नए कृषि कानूनों का भी विरोध किया गया.
अंबानी-अंडानी के प्रोडक्ट्स का बहिष्कार प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहीं मेधा पाटकर ने कहा की खेती आज घाटे का सौदा है. तीन नए कृषि कानून अडानी-अंबानी जैसे लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं. पीएम मोदी भी इनके भागीदार हैं. अंबानी-अडानी किसान-मजदूरों के खून-पसीने पर रोज करोड़ों कमा रहे हैं. जब इनका बहिष्कार होगा. आम जनता इनके विरोध में होगी, तभी वे किसानों की सुध लेंगे.
पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर को खुली चुनौती
पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए मेधा पाटकर ने कहा है कि उन्हें क्षेत्र की जानकारी नहीं है. नर्मदा घाटी में वे कभी आईं नहीं है. गरीबों को किसकी वजह से मदद मिली, सब जानते हैं. फिर भी अगर वे डिबेट करना चाहतीं हैं तो बड़वानी के झंडा चौक पर आ जाएं. खुले मंच से बहस करें.
क्या कहा था कैबिनेट मंत्री ने ?
बता दें हाल ही में इंदल उत्सव के दौरान मेधा पाटकर द्वारा किसान आंदोलन को समर्थन करने पर कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने उन पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि जिस क्षेत्र में विकास शुरू होते हैं वहां योजनाओं को रोकने के लिए मेधा पाटकर पहुंच जातीं हैं और आदिवासियों को बरगलाने का काम करती हैं.
ये भी पढे़ेंःमटली के इंदल महोत्सव में पहुंचे कैबिनेट मंत्री, उषा ठाकुर ने मेधा पाटकर पर साधा निशाना