मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बोले बाला बच्चन, पिछली सरकार से बेहतर हुई कानून व्यवस्था

सतना में जुड़वा मासूम बच्चों की हत्या और अपराधों को लेकर गृहमंत्री बाला बच्चन ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

By

Published : Feb 24, 2019, 10:37 PM IST

गृहमंत्री, बाला बच्चन

भोपाल/बड़वानी। जहां एक ओर विपक्ष में बैठी बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि कांग्रेस सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था बद्तर हो गई है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन का कहना है कि पिछली सरकार की तुलना में प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर हुई है और अपराधों में कमी आई है.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह के प्रदेश को शांति के टापू से अपराध का महाद्वीप बनाने के आरोप पर गृह मंत्री ने जवाब दिया कि इंदौर, रतलाम, मन्दसौर और बड़वानी के मामलों में प्रदेश की जनता और पूर्व सीएम को सब कुछ पता है. शायद ये बात कहते वक्त उनका इशारा इस ओर था कि प्रदेश में हुए अपराध के ज्यादातर मामलों में आरोपियों का बीजेपी से लिंक सामने आया है.

वहीं चित्रकूट से जुड़वा बच्चों के अपहरण के बाद हत्या मामले में उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, अफसोस है कि बच्चों को नहीं बचा पाए. उन्होंने कहा कि इस मामले बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाले लोग भी शामिल हैं. पुलिस बारीकी से इसकी जांच कर रही है, दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details