बड़वानी। वनमंत्री उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए, मामला के तूल पकड़ने के बाद तमाम कांग्रेसी नेता डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं. पीसी शर्मा के बाद अब गृह मंत्री बाला बच्चन ने इस मामले पर होलते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता है. पूर्व सीएम के समर्थन में उतरे गृहमंत्री का ये भी कहना है कि अगर उनके अनुभवों से लाभ हो रहा हो तो उसे ले लेना चाहिए.
दिग्विजय सिंह के समर्थन में आए बाला बच्चन, कहा- अनुभव से लाभ हो, तो लेना गलत नहीं - उमंग सिंघार
दिग्विजय सिंह के समर्थन में प्रेदश के गृहमंत्री बाला बच्चन उतर आए हैं. उन्होंने एम कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
जब बाला बच्चन से पूछा गया कि वनमंत्री उमंग सिंघार द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं, तो उन्होंने कहा कि ये तो उमंग सिंघार ही बता पाएंगे. तो वहीं जब उनसे पीसीसी चीफ को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा एमपी कांग्रेस का नया अध्यक्ष जो भी बनेगा, वो सभी की सहमति से आएगा. कांग्रेस पार्टी बड़ा परिवार है. इसमें किसी भी प्रकार का घमासान नहीं है.
एक तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थन मांग कर रहे हैं, कि प्रदेश की कमान सिंधिया के हाथों में दी जाए, जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रेस में पूर्व मंत्री अजय सिंह, बाला बच्चन, जीतू पटवारी का नाम भी सामने आ रहा है. इसके अलावा वनमंत्री उमंघ सिधार ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलकर कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को उजागर कर दिया है
.