मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिन घटनाओं में बीजेपी नेताओं के नाम आए हैं, आरोप लगाने की बजाए सिद्ध करें शिवराज: गृहमंत्री - Home Minister Bala Bachchan

मुख्यमंत्री जय किसान फसल ऋण माफी योजना कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन और जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर विजय लक्ष्मी साधौ ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

Bala Bachchan and Vijay Laxmi Sadhau targeted BJP
बाला बच्चन और विजय लक्ष्मी साधौ ने बीजेपी पर साधा निशाना

By

Published : Feb 10, 2020, 9:42 PM IST

बड़वानी। सेंधवा में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी योजना कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन और जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर विजय लक्ष्मी साधौ पहुंचे थे. जहां गृहमंत्री ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह को कहा कि जिन घटनाओं में बीजेपी नेताओं के नाम आए हैं आरोप लगाने की बजाए सिद्ध क्यों नहीं करते. वहीं बड़वानी जिले की प्रभारी मंत्री विजयालक्ष्मी साधौ ने कहा कि प्रदेश को पांच नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं, साथ ही दो और मिलने की संभावना है.

बाला बच्चन और विजय लक्ष्मी साधौ ने बीजेपी पर साधा निशाना
कार्यक्रम में प्रदेश के दोनों मंत्रियों ने कमलनाथ सरकार के 1 साल के विकास कार्यो का बखान करते हुए भाजपा की केंद्र और प्रदेश की पूर्व शिवराज सरकार पर किसानों की कर्ज माफी को लेकर सत्ता में आने को लेकर खूब आरोप लगाए हैं. वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री के बजट भाषण में 7 हजार मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा पर कहा कि भाजपा जुमले बाजों की सरकार है, पहले भी रोजगार को लेकर जुमलेबाजी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details