जिन घटनाओं में बीजेपी नेताओं के नाम आए हैं, आरोप लगाने की बजाए सिद्ध करें शिवराज: गृहमंत्री - Home Minister Bala Bachchan
मुख्यमंत्री जय किसान फसल ऋण माफी योजना कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन और जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर विजय लक्ष्मी साधौ ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
बाला बच्चन और विजय लक्ष्मी साधौ ने बीजेपी पर साधा निशाना
बड़वानी। सेंधवा में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी योजना कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन और जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर विजय लक्ष्मी साधौ पहुंचे थे. जहां गृहमंत्री ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह को कहा कि जिन घटनाओं में बीजेपी नेताओं के नाम आए हैं आरोप लगाने की बजाए सिद्ध क्यों नहीं करते. वहीं बड़वानी जिले की प्रभारी मंत्री विजयालक्ष्मी साधौ ने कहा कि प्रदेश को पांच नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं, साथ ही दो और मिलने की संभावना है.