बड़वानी। पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने कथित तौर पर अवैध कॉलोनी निर्माण के आरोपी राजेंद्र मोतियानी की गिरफ्तारी के लिए 5000 रु का इनाम घोषित किया है. पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से फरार आरोपी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सेंधवा राजेंद्र मोतियानी की गिरफ्तारी के संबंध में ये जानकारी दी.
अवैध रूप से भूखण्ड बेचने का आरोप
पूर्व कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष राजेंद्र मोतियानी के विरुद्ध कथित तौर पर अवैध रूप से बिना डायवर्सन कराए कॉलोनी बनाकर भूखंड बेचने का आरोप है. साथ ही मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के आरोप में धोखाधड़ी, कूट रचना और प्रदेश नगर पालिका अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. सेंधवा शहर थाना प्रभारी बलदेव मुजाल्दा ने बताया कि राजेंद्र मोतियानी की धर्म पत्नी संगीता मोतियानी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. संगीता के स्वामित्व की दो कॉलोनियों का बिना डायवर्सन कराए अवैध रूप से विक्रय करने के आरोप में 2 मामला दर्ज किए गए थे.
फरार चल रहे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित - बड़वानी पुलिस
कथित तौर पर अवैध कॉलोनी निर्माण के आरोपी राजेंद्र मोतियानी की गिरफ्तारी के लिए 5000 रु का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि फरार आरोपी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सेंधवा राजेंद्र मोतियानी के ऊपर 5000 रु का इनाम घोषित किया गया है.
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष
Fake Facebook Account: महिला IPS का फर्जी अकाउंट बनाकर भेजे अश्लील वीडियो, गिरफ्तार
पत्नी के खिलाफ भी मामला दर्ज
दोनों प्रकरण सेंधवा की एसडीएम तपस्या परिहार के प्रतिवेदन के आधार पर दर्ज हुए थे. बता दें कि राजेंद्र मोतियानी ने सेंधवा विकासखण्ड में हुए कई तरह के भ्र्ष्टाचार को उजागर किया है किंतु अब उनके ही खिलाफ मामला दर्ज हो गया है.