मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाराज ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान, जलाशय का पुनर्निर्माण नहीं कराए जाने को लेकर गुस्सा - एमपी न्यूज

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर एक तरफ जहां प्रशासन जागरूकता अभियान चला रहा है, तो वहीं प्रदेश के कुछ इलाकों में नाराज ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया है.

ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

By

Published : Apr 20, 2019, 2:56 PM IST

बालाघाट। जिला विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत टाकाबर्रा के खुरसोडा में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है. साथ ही ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव सहित आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बहिष्कार करने की बात कही है. ग्रामीणों ने सतनारी जलाशय के पुनर्निर्माण कराने की मांग को लेकर यह बात कही है.


सतनारी जलाशय के फिर से निर्माण को लेकर ग्रामीण पिछले कई सालों से शासन-प्रशासन से मांग करते आ रहे हैं. ग्रामीणों ने ज्ञापन के जरिए पहले भी चुनाव के बहिष्कार की बात कही थी. इसी तारतम्य में पिछले दिनों जिला कलेक्टर दीपक आर्य भी यहां पहुंचे थे. जिन्होंने लोगों की मांग को जायज ठहराते हुए उस पर जल्द अमल करने की बात कही थी.

ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार


शासन द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाए जाने के चलते एक बार फिर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का अपना मन बना लिया है. वाहन रैली का आयोजन करते हुए ग्रामीणों ने अपनी एकजुटता का प्रमाण दिया. इस दौरान लोगों का कहना है कि सतनारी जलाशय के पुनर्निर्माण नहीं होने से वे नाराज हैं. चुनाव का बहिष्कार कर शासन-प्रशासन के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. वहीं उन्होंने क्षेत्र में किसी भी प्रत्याशी को प्रचार-प्रसार करने से भी मना किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details