बालाघाट।बालाघाट के एक कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्यकर्मी शराब के जाम छलका रहे थे. जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्वास्थ्यकर्मियों के जाम के साथ-साथ चिकन खाने की तस्वीरें वीडियो में खूब वायरल हो रही थीं. इसके साथ ही ये दावा किया जा रहा है कि तस्वीरें और वीडियो बालाघाट के गायखुरी में स्थित एक कोविड केयर सेंटर की हैं. वहीं वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वस्थ्य विभाग जांच कराने की बात कह रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कलेक्टर दीपक आर्य ने कार्रवाई करते हुए चारों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.
वायरल वीडियो में 8-10 स्वास्थ्यकर्मी बैठे हुए हैं और वे शराब के साथ चिकन का लुफ्त उठा रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं. इस वीडियो में बकायदा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पार्टी में उपस्थित सभी व्यक्तियों का नाम और व्यवस्थापक का नाम ले रहे हैं. अब मामला सामने आने के बाद यह सवाल उठ रहा है, कि कोविड सेंटर में शराब और चिकन की पार्टी किसकी अनुमति से की जा रही है.