बालाघाट। जिले का वारासिवनी तहसील मंगलवार को प्रदेश में सबसे गर्म शहरों में शामिल हो गया. वारासिवनी शहर का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं शहर में गर्म लू के साथ गर्म हवा चलने की वजह से बाजार सूने पड़े रहे. वहीं इस भीषण गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं और बाहर निकलने से बच रहे हैं.
वारासिवनी का पारा पहुंचा 47 डिग्री, तेज गर्मी से लोगों का जीना हुआ मुहाल
बालाघाट जिले का वारासिवनी तहसील मंगलवार को प्रदेश में सबसे गर्म शहरों में शामिल हो गया. वारासिवनी शहर का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वारासिवनी का पारा पहुंचा 47 डिग्री
बता दें कि पिछले तीन दिनों से यहां का तापमान लगातार 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा था वहीं आज 47 डिग्री पर पहुंच गया. जहां डॉक्टरों ने भी मौसम में हो रहे बदलाव, तेज धूप और लू से बचने की सलाह दे रहे हैं. वहीं लोंगो से धूप में निकलते समय सूती-ढीले वस्त्र पहनने, अधिक पानी एवं खट्टी चीजों का इस्तेमाल करने के साथ ही धूप से बचाव की सामग्री साथ लेकर चलने की सलाह दी हैं.