मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में मरने वालों में मध्यप्रदेश के दो लोग भी शामिल हैं. ये हैं जीतू राउते और प्रहलाद राउते जो बालाघाट जिले के बताये जा रहे हैं.
पुणे में दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत, मरने वालों में दो बालाघाट के रहने वाले - 6 मौतें
पुणे में भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में मरने वालों में मध्यप्रदेश के दो लोग भी शामिल हैं.
बता दें कि तीन दिन पहले भी पुणे में दीवार गिरने की घटना सामने आई थी, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई थी. महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर जारी है. चारों ओर तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. कई इलाके जलमग्न हैं. महाराष्ट्र में दीवार ढहने से अब तक 23 लोगों की मौत हुई हैं. दीवार ढहने की घटना मुंबई के मलाड ईस्ट, कल्याण और पुणे की है.महाराष्ट्र के मंबई, कल्याण, ठाणे में सभी स्कूलों, सरकारी और गैर सरकारी संसथानों में बारिश के चलते छुट्टी कर दी गई है.मुंबई के मलाड ईस्ट में मृतकों की संख्या 14 है.