मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी - ट्रैक्टर ट्राली पलटी

बालाघाट के लांजी में एक दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल हो गए. फिलहाल शवों के पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है.

Tractor trolley
Tractor trolley

By

Published : Dec 31, 2019, 5:33 PM IST

बालाघाट। लांजी में एक दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. पालडोंगरी के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई. ग्राम सहेकी टोला के रहने वाले सशिक पालीवाल और संदीप पालीवाल ट्रैक्टर लेकर चालक को लेने के लिये पालडोंगरी ग्राम जा रहे थे. इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया.

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो की मौत
ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य मजदूरों को हल्की चोटें आई हैं, जिनकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लांजी में इलाज चल रहा है. फिलहाल लांजी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर के नीचे दबे दोनों मजदूरों को निकालकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं दोनों मजदूरों का पोस्टमार्टम करवाकर बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है. लांजी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details