मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में मिली ट्रक ड्राइवर की लाश, पुलिस जांच में जुटी - अंजू शिवराम

बालाघाट के वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत वारा गांव के कुएं में संदिग्ध हालत में एक ट्रक ड्राइवर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है की आखिर मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या.

Truck driver ded body found in a well in Varasivani of Balaghat
कुएं में मिली ट्रक ड्राइवर की लाश

By

Published : Jan 27, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 9:35 PM IST

बालाघाट।जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत वारा गांव के कुएं में संदिग्ध हालत में एक ट्रक ड्राइवर की लाश मिली है, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस लाश को कुएं से बाहर निकलवाकर मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या.

कुएं में मिली ट्रक ड्राइवर की लाश


मामला संदिग्ध होने के कारण एफएसएल टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल की. शव की हालत देखकर शव 2 से 3 दिन पुराने होने की आशंका जताई जा रही है. मृतक की पहचान के लिए जब तलाशी ली गई तो जेब से 2 डायरिया और एक मोबाइल मिला. डायरी में लिखे नंबरों पर जब काल किया गया तो मृतक की पहचान मोहनलाल तुमडाम के रूप में हुई.


बताया जा रहा है कि मृतक मोहनलाल बांनडोर का रहने वाला है. वह लगभग 3-4 साल से वारासिवनी के ट्रक चलाने का कार्य करता था, लेकिन मगर लगभग 6 माह से अपने गांव मे ही रहता था पर पांच दिन पहले ही बुधवार को ट्रक चलाने वारासिवनी चला गया था.


मृतक के बेटे अंजू शिवराम ने इस पूरे मामले को हत्या का बताया है. वहीं उपनिरीक्षक नरेश रावत ने बताया की मौके से लाश को कुएं से निकलवाने के बाद उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सौप दिया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है उसके बाद ही मामले में कुछ कह पाना संभव होगा.

Last Updated : Jan 27, 2020, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details