बालाघाट।जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत वारा गांव के कुएं में संदिग्ध हालत में एक ट्रक ड्राइवर की लाश मिली है, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस लाश को कुएं से बाहर निकलवाकर मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या.
मामला संदिग्ध होने के कारण एफएसएल टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल की. शव की हालत देखकर शव 2 से 3 दिन पुराने होने की आशंका जताई जा रही है. मृतक की पहचान के लिए जब तलाशी ली गई तो जेब से 2 डायरिया और एक मोबाइल मिला. डायरी में लिखे नंबरों पर जब काल किया गया तो मृतक की पहचान मोहनलाल तुमडाम के रूप में हुई.