बालाघाट। जिले के परसवाड़ा थाना अन्तर्गत रेत का अवैध परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर के पलट जाने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य युवक घायल हो गए हैं. जबकि उसमें सवार अन्य व्यक्ति हताहत होने से बचा गया.
रामसिंह राठौर, थाना प्रभारी जानकारी के मुताबिक थाना परसवाड़ा के समीपस्थ ग्राम चंदना में तेजगति से आते हुए एक रेत से भरे ट्रैक्टर ने मकान के दरवाजे से इतने जोर से टक्कर मारी कि ट्रैक्टर का सामने का इंजन वाला भाग जमीन से करीब 4 फीट ऊपर पहुंच गया, टकराने की वजह से इंजन तो वहीं पलट गया, जबकि उसमें रेत से लदी ट्रॉली यथावत खड़ी रही.
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर के टकराने की आवाज सुनकर गांव के लोग आ गए और ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकाला. जिसमें एक युवक ने वहीं दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य युवक घायल अवस्था में थे. परसवाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवकों को स्वाथ्य केन्द्र परसवाड़ा पहुंचाया है, जहां दोनों युवकों का इलाज जारी है.
इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी का नाम अभी तक यहां नहीं आया है, क्योंकि ट्रैक्टर चालक अपने मालिक के कहने पर ही मजदूरों के साथ रेत चोरी करने गया होगा, देखने में तो आया कि ट्रैक्टर और ट्रॉली बिना नम्बर की हैं, घायल मजदूर नाबालिग है.