बालाघाट। शारदीय नवरात्रि पर्व की पावन बेला पर सिन्धुसेना ने स्थानीय गुलमोहर होटल के प्रांगण में गरबा डांडिया का आयोजन किया है. तीन दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में टिकटॉक वीडियो क्वीन और पिछले दिनों द कपिल शर्मा शो के माध्यम से टीवी पर आने वाली दिल्ली की जुड़वा बहनें चिंकी मिन्की को आमंत्रित किया. जिसके बाद वह बालाघाट गरबा नाईट में शामिल होकर डी जे की धुन पर जमकर थिरकी.
टिक टॉक वीडियो से अपनी अलग पहचान बनाने वाली दिल्ली के मेहरा परिवार की जुड़वा बहनें चिंकी मिन्की सिन्धुसेना के आमंत्रण पर बालाघाट में गरबा नाईट में शामिल हुई. गौरतलब है कि चिंकी- मिंकी टिकटॉक और कपिल शर्मा शो से पॉपुलर हुई थी. पूरे देश में इनके हजारों फालोअर्स हैं. मीडिया से चर्चा करते हुये कहा कि फिल्मों में एक्टिंग करना उनका सपना है. अगर बिगबॉस से ऑफर आयेगा तो जरुर जायेगी.