मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश से उफान पर तन्नोर नदी, गांवों का टूटा संपर्क, जलमग्न हुए गांव के गांव

जिले में ज्यादा बारिश होने से बाढ़ के हालात बन गए हैं. लोगों के घरों में पानी भर गया है. प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नुकसान का जायजा ले रहे हैं.

House submerged
घर हुए जलमग्न

By

Published : Aug 17, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 7:57 PM IST

बालाघाट। जिले में हो रही लगातार बारिश से कई नदी-नाले उफान पर हैं. बैहर क्षेत्र में बहने वाली तन्नोर नदी भी उफान पर है, जिसके चलते बैहर के वार्ड नं 8 मोदी नगर में नदी का पानी भर गया है. बाढ़ की वजह से कई मकान धराशायी हो गए हैं, कई मकानों में पानी भर गया है. नदी में बाढ़ आने से बैहर से कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है.

घर हुए जलमग्न

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. प्रशासनिक अधिकारी क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का जायजा ले रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों ने नदी के पास रहने वाले लोगों को पहले ही चेतावनी जारी कर मकान खाली करने को कहा था, लेकिन लोगों ने मकान खाली नहीं किया, जिसके चलते इस तरह के हालात उपजे हैं.

तन्नोर नदी में बाढ़ आने से आसपास के इलाकों में पानी भर गया है. बाढ़ की वजह से कई लोगों का आशियाना छिन गया है. फिलहाल देखना होगा कि आगे क्या हालात बनते हैं.

Last Updated : Aug 17, 2020, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details