मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध मौत, तफ्तीश में जुटी पुलिस - पोस्टमॉर्टम

बालाघाट के वारासिवनी के 3 नं वार्ड में रहने वाली विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

वारासिवनी में हुई विवाहिता की संदिग्ध मौत

By

Published : Aug 29, 2019, 12:53 PM IST

बालाघाट। जिले के वारासिवनी के वार्ड नं 3 में रहने वाली महिला की संदिग्ध हालत में मौत से सनसनी फैल गई. मृतका के पिता चैतराम तुलसीकर ने बताया कि उनके दामाद का करीब 8 बजे फोन आया था, जिसमें उसने बताया कि करुणा अब तक कमरे में है और कमरा अंदर से बंद है. कई बार आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही है, जिसके बाद वे तुरंत ही बेटी-दामाद के घर पहुंचे. घर पहुंचकर देखा, तो 3 साल की नातिन रो रही थी और कमरा अंदर से बंद था.

विवाहित महिला की संदिग्ध मौत

दामाद के साथ मिलकर चैतराम ने घर का दरवाजा तोड़ा, तो करुणा को बिस्तर पर बेसुध पाया. उसे तुरंत स्थानीय सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि मृतका की शादी को 4 साल हो गए हैं और उसका पति स्थानीय एसएसपी कॉलेज में कम्प्यूटर ऑपरेटर है. पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details