बालाघाट। जबलपुर-बालाघाट ब्राडगेज रेलवे लाइन की चोरी हुई करोड़ों रुपए पटरियों के मामले से हड़कंप मचा हुआ है. रेलवे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के रायपुर में संचालित हिन्दुस्तान क्वाइल लिमिटेड और इंडिया इस्पात कंपनी में छापा मारकर रेलवे की पटरियां बरामद की हैं.
स्टील और लोहा फैक्ट्रियों के द्वारा इन चोरी की गई पटरियों को काटकर गला दिया गया था, जिसे जब्त करके आरपीएफ अग्रिम कार्रवाई के लिए 12 ट्रकों से नैनपुर लेकर गई है. जानकारी के अनुसार 12 ट्रकों के अलावा अन्य ट्रकों से भी चोरी की पटरियां लाई जानी हैं. बालाघाट जबलपुर रूट से 700-800 पटरियां चोरी हुई थीं, जिसकी कीमत करोड़ों रूपए बताई जा रही है.