बालाघाट। लॉकडाउन के चलते प्रदेश के बाहर या अन्य शहरों में फंसे दिहाड़ी मजदूर अपने-अपने घर वापस आ रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा ग्रामीण अंचलों में भी बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि इसको लेकर प्रशासन लापरवाही नहीं बरत रहा है. समझाइश लोगों को दी जा रही है. इसी कड़ी में परसवाड़ा सरपंच रमेश धुर्वे, सचिव योगेश हिर्वाने, लारेश ब्रम्हे, विनोद भारद्वाज, मन्नु वंशपाल ने साथ मिलकर सार्वजनिक स्थानों पर सेनिटाइजर का छिड़काव किया.
कोरोना वायरस: बचाव के लिए क्षेत्र में सेनिटाइजर का किया जा रहा छिड़काव
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया. इस दौरान लोगों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने, बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की गई.
सेनिटाइजेशन के साथ लोगों को बेवजह नहीं घूमने, बार-बार हाथ धोने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की गई. विधायक रामकिशोर कावरे का कहना है कि क्षेत्र को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. सार्वजानिक स्थलों पर संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा बना रहता है, जिसको ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर काम किया गया.
अभी तक बालाघाट में कोई भी कोरोना संक्रमण मरीज की पुष्टि नहीं हुई है. फिर भी प्रशासन द्वारा एहतियात बरतते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.