मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दुर्लभ वन्यजीव पैंगोलिन की तस्करी करते पकड़ाए छ:आरोपी, जानिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कितनी है कीमत

By

Published : Mar 13, 2022, 7:43 PM IST

दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलियन की तस्करी करते छ: आरोपियों को वन विभाग ने दबोचा है. दरअसल, अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पैंगोलियन की कीमत करोड़ों में है. साथ ही इसका उपयोग दवाइयों के लिए किया जाता है, जिसकी काफी मांग है. (Six accused caught smuggling rare wildlife pangolin)

smuggling of rare wildlife pangolin in balaghat
दुर्लभ वन्यजीव पैंगोलिन की तस्करी करते पकड़ाए छ:आरोपी

बालाघाट। उत्तर वन मंडल बालाघाट सामान्य अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर मे एक बार फिर दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन की तस्करी का मामला सामने आया है, जहां पर विभागीय अमले सहित संयुक्त टीमों के द्वारा घेराबंदी करते हुए छ: आरोपियों को जीवित पैंगोलिन के साथ एक चार पहिया वाहन एवं दो दुपहिया वाहन जब्त किया गया है.(Six accused caught smuggling rare wildlife pangolin)

क्या है मामला
विभागीय तौर पर मिली जानकारी अनुसार, मलाजखंड मार्ग पर मुखबिर की सूचना पर पश्चिम बैहर परीक्षेत्र को सूचना दी गई थी, कि एक चार पहिया वाहन में बैठे कुछ लोगों के द्वारा वन्य प्राणी पैंगोलियन की बिक्री को लेकर इधर से उधर चहलकदमी की जा रही है, जिस पर संज्ञान लेते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम बैहर एवं अन्य गठित टीमों के द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौका स्थल पर पहुंचकर संबंधित वाहन का पीछा किया और आरोपियों को घेराबंदी कर मलाजखंड के पास पकड़ा गया.

तलाशी में मिला जीवित अवस्था में पैंगोलियन

आरोपियों के वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे सीट पर जीवित अवस्था में एक दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलियन पाया गया. मामले में वाहन में बैठे सभी आरोपियों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा दुर्लभ वन्य प्राणी का शिकार कर विक्रय करने की मंशा बताई गई. इस दौरान कुल छ: आरोपियों को पकड़ा गया है.

उक्त आरोपियों के पास से एक जीवित वन्य प्राणी पेंगोलियन, एक चार पहिया वाहन, सहित दो दुपहिया वाहन जब्त कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. मामले में वाइल्डलाइफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो जबलपुर की टीम, एसटीएफ इकाई जबलपुर, टीएसएफ एवं वन परीक्षेत्र पश्चिम बैहर की संयुक्त टीम द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है.

- शशांक वर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी

विदेशों तक है पेंगोलियन की मांग
पेंगोलियन दुर्लभ वन्य प्राणी है, जो बालाघाट के कुछ हिस्सों में ही पाया जाता है, वहीं इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर करोड़ों में कीमत है. जानकारों की मानें तो इस दुर्लभ वन्य प्राणी से बेशकीमती दवाइयों का निर्माण किया जाता है. जिनकी विदेशों में काफी डिमांड है.

Annual Bird Census : चिलिका में इस साल विदेशी पक्षियों की संख्या में गिरावट दर्ज

पकड़े गए ये आरोपी
आरोपियों में तुमड़ी टोला निवासी युवराज पन्द्रे, अरंडिया निवासी श्रीराम मेरावी, डोंगरिया निवासी बृजेश मरावी, अरडिया निवासी वेंकटरमन सैयाम, ढिमरू टोला (चांगोटोला) निवासी अशोक सिंह और बगदरा निवासी रोहित लिल्हारे शामिल हैं, जिनके पास से जीवित अवस्था में दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलियन पाया गया है. फिलहाल वन अपराध प्रकरण क्रमांक 2659/ 44 प्रकरण दर्ज किया गया है, साथ ही वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2(16), (बी), 2 (33),2 (35),2(37), 9, 39, 48ए, 49, 49बी, 50 एवं 51 के उल्लंघन करने पर परीक्षेत्र अंतर्गत उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details