मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत कारोबारियों ने पूर्व सांसद के खिलाफ खोला मोर्चा, अराजकता फैलाने का लगाया आरोप

रेत कारोबारियों ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है. साथ ही शासन से अपनी सुरक्षा की मांग की है.

MP Kankar Munjare
रेत उत्खनन पर विवाद

By

Published : Jun 27, 2020, 12:06 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 2:11 PM IST

बालाघाट। जिले में पिछले कुछ महीने से पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ग्रामीणों के साथ मिलकर लगातार अवैध उत्खनन व अवैध परिवहन को लेकर आवाज उठा रहे हैं. इसी कड़ी में दो दिन पूर्व खैरलांजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुनई रेत घाट पर पूर्व सांसद और रेत का कार्य कर रहे लोगों के साथ हुए विवाद और मारपीट के मामले में आज रेत कारोबारियों ने पूर्व सांसद पर कई रेत घाटों पर पहुंचकर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है.

रेत उत्खनन पर विवाद

जिले में रेत उत्खनन कर सैकड़ों डंफरों से रोजाना परिवहन को लेकर पिछले कई दिनों से जिले के कई क्षेत्रों में तनाव और संघर्ष की स्थिति देखने को मिल रही है. खैरलांजी के गुनई घाट में रेत का कार्य कर रहे लोगों से पूर्व सांसद की मारपीट के बाद मामला गरमा गया है. रेत कारोबारियों ने पत्रकार वर्ता के दौरान पूर्व सांसद कंकर मुंजारे आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सांसद अपने साथियों के साथ रेत व्यापारियों के साथ मारपीट करते हैं ऐसे में उनका रेत का व्यापार करना मुश्किल हो रहा है. इसी के चलते उन्होंने शासन से सुरक्षा की मांग की है.

वहीं रेत कारोबारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें लगातार ऐसे ही परेशान किया जाएगा तो वे लोग ठेका छोड़ देंगे. गौरतलब है कि कंकर मुंजारे ने अवैध रेत खनन को लेकर रेत कोरोबारी राजेश पाठक और संजय कछवाहा के साथ ही परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कांवरे और उनके भाई पर जमकर निशाना साधा था. इस पूरे मामले में जिले प्रशासनिक आला अधिकारियों के मिले होने का भी आरोप लगाया था. वहीं खरैलांजी के गुनई घाट में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे का रेत कारोबारियों के कर्मचारियों के साथ विवाद हुआ था. जिसमें पूर्व सांसद सहित अन्य अज्ञात लोगों पर खैरलांजी में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details