बालाघाट।छत्तीसगढ़ के कबीरधाम से लगे बालघाट जिले के कान्हा पार्क के कोर जोन समनापुर-बांधाटोला के बीच जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस ने प्लाटून-02 के सक्रिय सदस्य ओसा उर्फ बादल को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है. ये घटना गुरुवार की दोपहर की बताई जा रही है, जिसकी पुष्टि बालाघाट के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी और आईजी केपी वेंकटेश्वर राव के द्वारा की गई है.
बालाघाट में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 12 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
बालघाट जिले के कान्हा पार्क के कोर जोन समनापुर-बांधाटोला के बीच जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 12 लाख का एक इनामी नक्सली गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि दो नक्सली बिना अपनी वर्दी के साधारण वेषभूषा पहनकर कुछ सामान लेने बांधाटोला के पास बाजार में आए हैं, जिसके बाद पुलिस को दो लोगों पर संदेह हुआ और उनका पीछा किया गया, जिसके बाद वो भागने लगे. वहीं एक नक्सली तालाब के रास्ते भागने में सफल हो गया और दूसरा नक्सली पकड़ा गया, जिसका हथियार तालाब में गिर गया. जब पुलिस पार्टी इसे पकड़कर ला रही थी, तब 20 से 25 की संख्या में वहां पर मौजूद नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और जान पर खेल कर पुलिस और हॉक फोर्स को एक नक्सली को जिंदा पकड़ने में कामयाबी मिली.
पुलिस अधीक्षक ने कुछ नक्सलियों के घायल होने की बात कही है. जिस पर पुलिस की 6 पार्टी अभी भी जंगल में सर्चिंग कर रही हैं. नक्सली के पास से एक वेपन, वाकीटाकी और कुछ खाद्य सामग्री भी बरामद हुई है, जानकारी में बताया गया है कि ओसा उर्फ बादल मरकाम मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का वान्टेड हार्डकोर नक्सली हैं, जिस पर 12 लाख का इनाम घोषित है.