मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट: नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का हुआ हवाई सर्वेक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से बैहर और लांजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नक्सल प्रभावित और संवेदनशीन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का हवाई सर्वेक्षण किया.

By

Published : Apr 28, 2019, 11:44 PM IST

हवाई सर्वेक्षण

बालाघाट। नक्सल प्रभावित जिले की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश चुनाव आयोग ने बालाघाट में मतदान के दिन आपात स्थिति से निपटने के लिए जरुरी सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई है. इलाके की निगरानी के लिए एक हेलीकॉप्टर भी उपलब्ध कराया गया है.

हवाई सर्वेक्षण

भारतीय वायुसेना का यह हेलीकॉप्टर रविवार को बालाघाट पहुंच गया है. चुनाव प्रेक्षक सुरेन्द्र राम, कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से बैहर और लांजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नक्सल प्रभावित और संवेदनशीन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. साथ ही मतदान संबंधित तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

बालाघाट के 1,637 मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के लिए 8 हजार से अधिक जवान तैनात किये गये हैं. इसमें सीआरपीएफ, हॉक फोर्स, बीएसएफ, सीएपीएफ, एसएएफ, जिला पुलिस बल के जवान शामिल है.

जिले के 350 किमी लंबाई के मार्गों पर रोड ओपनिंग पार्टी गश्त कर रही है. संवेदनशील क्षेत्रों में मतदान दलों के सुरक्षित आवागमन के लिए 8 एंटी माईन व्हीकल का उपयोग किया जा रहा है. 591 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र बलों के जवान तैनात किए गए हैं. संवेदनशील मतदान केन्द्रों और क्षेत्रों पर निगरानी रखने के लिए 15 ड्रोन कैमरों को लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details