बालाघाट। नक्सल प्रभावित जिले की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश चुनाव आयोग ने बालाघाट में मतदान के दिन आपात स्थिति से निपटने के लिए जरुरी सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई है. इलाके की निगरानी के लिए एक हेलीकॉप्टर भी उपलब्ध कराया गया है.
भारतीय वायुसेना का यह हेलीकॉप्टर रविवार को बालाघाट पहुंच गया है. चुनाव प्रेक्षक सुरेन्द्र राम, कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से बैहर और लांजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नक्सल प्रभावित और संवेदनशीन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. साथ ही मतदान संबंधित तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.