मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट: नहीं पहुंचे महिला नक्सली नंदे के परिजन, कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

9 और 10 जुलाई की रात पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली नंदे के शव को आखिरकार सातवें दिन जागपुर स्थित मोझधाम में दफना दिया गया.

कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

By

Published : Jul 16, 2019, 9:54 PM IST

बालाघाट| लांजी थाना क्षेत्र में 9 और 10 जुलाई की रात पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली नंदे के शव को आखिरकार सातवें दिन जागपुर स्थित मोझधाम में दफना दिया गया. बालाघाट पुलिस द्वारा नक्सली एनकाउंटर के दुसरे दिन ही नक्सली महिला के परिजनों को सूचना भिजवा दी गई थी. लेकिन परिजन शव को लेने नहीं पहुंचे. जिसके बाद महिला नक्सली के शव को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के आला अधिकारियों और न्यायिक मजिस्ट्रेट तहसीलदार की उपस्थिति में दफना दिया.

कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

बालाघाट के देवरबेली चौकी अंतर्गत पुजारीटोला में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 14- 14 लाख रूपये के दो इनामी नक्सली मंगेश उर्फ अशोक और महिला नक्सली नंदे को पुलिस ने मार गिरया था. 10 जुलाई को दोनों शवों को जिला अस्पताल लाकर उनका पोस्टमार्टम कराया गया. मंगेश के शव को उसके परिजनों ले गए थे, लेकिन महिला नक्सली नंदे के शव को लेने कोई नहीं आया.

महिला नक्सली नंदे सुकमा के बैलाडिला की रहने वाली है. पुलिस विगत 6 दिनों से परिजनों का इंतजार कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details