मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली नहीं होने से अंधेरे में रहने को आदिवासी मजबूर - balaghat news

आदिवासी बैगा आज भी बदहाली का जीवन जीने को मजबूर है. गांव में मूलभूत सुविधाओं की बात तो दूर, महज बिजली की रोशनी ही मिल जाये यही उनके लिये काफी है.

balaghat

By

Published : Jul 11, 2019, 12:10 AM IST

बालाघाट। आदिवासी बैगा मूलभूत सुविधाओं से दूर आज भी बदहाली का जीवन जीने को मजबूर है. परसवाड़ा क्षेत्र के वनग्राम कुकड़ा में पिछले 15 दिनों से बिजली नहीं है, लिहाजा यहां के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं.

Tribal people forced to live in the dark

बिजली विभाग को मामले की कई बार सूचना दी गई , लेकिन अधिकारी-कर्मचारियों ने लोगों की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. बरसात के दिनों में अंधेरा होने की वजह से लोगों को जहरीले जीव-जंतु से भी जान का खतरा बना रहता है.

प्रशासनिक उदासिनता के चलते वनग्रामो में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है, जिसका खामियाजा भोलेभाले आदिवासियों को भुगतना पड़ रहा है. बैगा आदिवासियों को शासन-प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित करने का दम्भ भरा जाता है, लेकिन यहां पर जमीनी हकीकत सिर्फ ढाक के तीन पात ही है. बैगा आदिवासियों ने बिजली की सप्लाई कर अंधेरे से निजात दिलाने की गुहार लगाई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details