बालाघाट।बालाघाट जिले में सक्रिय हो रहे नक्सली अब बदले की आग में घातक होते दिखाई दे रहे हैं. नक्सलियों ने मालखेड़ी में मुठभेड़ के बाद प्रेस नोट जारी कर धमकी दी है. जिसके बाद एसपी बालाघाट ने अलर्ट जारी कर दिया है.
यह प्रेस नोट जनमुक्ति छापामार सेना और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी कान्हा भोरमदेव डिवीजन कमेटी ने जारी किया है. फिलहाल इस पर्चे की वास्तविकता क्या है? इस पर एसपी अभिषेक तिवारी के द्वारा जांच कराई जा रही है. फिर भी इसे बोरवन जंगल में मुठभेड़ के बाद नक्सलियों की ओर से प्रतिक्रिया मानी जा रही है. एसपी ने बताया कि सभी पुलिस थाना चौकियों को अलर्ट पर रख गया है. पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है. एसपी का कहना है कि पुलिस नक्सलियों की हर गतिविधियों से निपटने के लिए तैयार है.
नक्सलियों में बदले की आग
पिछले कुछ माह से बालाघाट में भारी संख्या में नक्सलियों ने पैठ बना लिए हैं, और कुछ माह में ही हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सली साथियों की घटना से नक्सलियों में भारी आक्रोश है. बताया जा रहा है कि अब नक्सली आमने सामने की लड़ाई के लिए सिर पर कफन बांधे हुए हैं और अब बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. शासन प्रशासन की चिंता इस बात के लिए भी है कि राष्ट्रीय कान्हा उद्यान भी नक्सलियों के जद में होता जा रहा है. जिससे पर्यटन पर भी खासा असर पड़ेगा.