भाजपा प्रत्याशी ने फोन पर दी धमकी, तेरे लिए तैयार है कफन, FIR दर्ज
बालाघाट के बैहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भगत नेताम पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन पर कांग्रेस कार्यकर्ता को फोन पर धमकाने का आरोप है. इधर शिकायतकर्ता उमेश मेश्राम ने पुलिस को ऑडियो रिकॉर्डिंग भी दी है.
भाजपा प्रत्याशी भगत नेताम का कांग्रेस कार्यकर्ता उमेश मेश्राम को धमकाने का कथित ऑडियो
बालाघाट।एमपी में वोटिंग होने के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बालाघाट जिले के बैहर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी की धमकी के बाद कांग्रेसियों में जमकर आक्रोश है. कांग्रेस कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी देने के बाद भगत नेताम समेत 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
'तेरे लिए कफन तैयार है':बैहर विधानसभा में मतदान खत्म होने के बाद भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर विवाद हुआ. जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी भगत नेताम ने कांग्रेस कार्यकर्ता उमेश मेश्राम को फोन किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसे फोन पर धमकाया और कहा कि तेरे लिए कफन तैयार कर लिया गया है.
भाजपा प्रत्याशी भगत नेताम के खिलाफ FIR दर्ज
उमेश मेश्राम को मिली धमकी: कांग्रेस कार्यकर्ता उमेश मेश्राम का कहना है कि वह मतदान के दिन सुबह बूथ क्रमांक 199 सालेटेकरी से मतदान करके वापस लौट रहा था. तभी भाजपा प्रत्याशी भगत सिंह नेताम रास्ते में मिले और बोले तू इस पूरे चुनाव में बहुत होशियार बन रहा है.और धमकी देते हुए बोले कि शाम को तेरा काम तमाम कर देता हूं. उसी दिन शाम को तकरीबन 6 बजे उमेश मेश्राम के गांव में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया.जिसके बाद उमेश मेश्राम के घर के सामने भाजपा कार्यकर्ता धमकाने लगे तो वहीं भाजपा प्रत्याशी भगत सिंह नेताम ने फोन करके बोला कि तेरे लिये कफन तैयार रखा हूं.
11 लोगों पर FIR दर्ज: कांग्रेस कार्यकर्ता उमेश मेश्राम ने इस धमकी के बाद भाजपा प्रत्याशी भगत नेताम की पुलिस में साबूत के साथ शिकायत की. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता उमेश मेश्राम को जान से मारने की धमकी देने पर भगत नेताम सहित 11 लोगों के खिलाफ बिरसा थाना में एफआइआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने संभाला मोर्चा:बीजेपी प्रत्याशी पर मामला दर्ज होने के बादबैहर विधानसभा क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है. इधर इस पूरे विवाद के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है और पूरे क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है.