मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में कमलनाथ का शिवराज पर निशाना, मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में अंतर

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ बालाघाट के लामटा पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता में शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया. कमलनाथ ने कहा कि जनता बीजेपी के प्रलोभन में नहीं आने वाली है.

Kamal Nath Congress State President
कमलनाथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : May 25, 2023, 7:03 PM IST

कमलनाथ का शिवराज पर निशाना

बालाघाट। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ गुरुवार को बालाघाट के लामटा पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता कर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नाटक नौटंकी करके सोचते हैं कि प्रदेश सुधर जायेगा, लेकिन मुंह चलाना और प्रदेश चलाने में काफी अंतर है. आज भाजपा के सांसद छिपे हुए हैं, भाजपा की विकास यात्रा में 160 विधानसभाओं में इनका विरोध हुआ. आज जनता समझ रही है कि उनके साथ कितना बड़ा धोखा हुआ है.

जनता गुमराह होने वाली नहीं:पूर्व सीएम ने कहा कि अब भाजपा कितना भी बड़ा प्रलोभन और गुमराह करने की कोशिश करे उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. आज 18 सालों से मध्यप्रदेश में चौपट राज की चौपट सरकार चल रही है. प्रदेश का भविष्य खस्ताहाल है. आज चौपट राज में हर वर्ग परेशान है. विगत 18 सालों से इनको किसान, नौजवान, महिलाएं याद नहीं आई, लेकिन चुनाव के 5 महीनों के पूर्व अपना पाप धोने के लिए यह घोषणा की जा रही है. कमलनाथ ने कहा कि आज प्रदेश की जनता समझ रही है कि उनके साथ कितना बड़ा धोखा हुआ है. आने वाले चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा विश्वास होगा.

क्या बोले कमलनाथ
  1. Jawaharlal Nehru Death Anniversary 2023: यहां सहेजकर रखे गए हैं पं. नेहरू के पदचिन्ह और अंगुल चिन्ह
  2. MP: इंदौर पर्चा विवाद पर मंत्री उषा ठाकुर का बयान, बोलीं- हिंदुओं के साथ मान सम्मान से रह रहीं मुस्लिम बेटियां
कमलनाथ का बालाघाट दौरा

बीजेपी की विकास यात्रा को बताया शासकीय यात्रा: पूर्व सीएम ने भाजपा की विकास यात्रा को शासकीय यात्रा बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नाटक नौटंकी करके सोचते है कि प्रदेश सुधर जायेगा, लेकिन मुंह चलाना और प्रदेश चलाने में काफी अंतर है. वहीं आयोजित वार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि बालाघाट प्रभारी आलोक मिश्रा ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदीप जायसवाल को कांग्रेस में लेने का कोई प्रश्न नही है, उन्होंने मुझसे सलाह कर यह बाते कही है. आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के चेहरों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि पार्टी का सर्वे चल रहा है, लेकिन हमारी प्राथमिकता स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मांग को सुनना है. जिसके लिए मैं खुद कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहा हूं. बता दें कमलनाथ बालाघाट के लामटा पहुंचे, जहां प्रभारी जिला कांग्रेस आलोक मिश्रा, जिलाध्यक्ष संजय उईके, लांजी विधायक हिना कावरे, कटंगी विधायक तामलाल सहारे सहित कई नेताओं ने कमलनाथ का स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details