बालाघाट। जिले के परसवाड़ा में विधायक रामकिशोर कांवरे ने आदिवासी बाहुल्य ग्रामीण अंचलों में अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कई सौगातें प्रदान की. इस दौरान उन्होंने अलग अलग ग्राम पंचायतों में जाकर विधायक निधि से पूरे किये जाने वाले निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया.
ग्रामीण अंचलों में विधायक ने दी अनेकों सौगातें, विकास कार्यों का किया भूमिपूजन - परसवाड़ा
बालाघाट के परसवाड़ा में विधायक रामकिशोर कांवरे ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान पूरे किये जाने वाले कामों का भूमिपूजन किया.
ग्रामीण अंचलों में विधायक ने दी अनेकों सौगातें
इस दौरान ग्रामीणों से मुखातिब होते हुए विधायक ने उनका हालचाल जाना. साथ ही ग्रामीणों की शिकायत पर कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए जनता के कामों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतनें की नसीहत दी. वही ग्रामीणों की मांग पर विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने की घोषणा भी की.