मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री रामकिशोर कावरे पहुंचे बालाघाट, मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान - Gaurishankar Bisen

प्रदेश और जिले की टॉप सूची में स्थान बनाने वाले मेधावी विद्यार्थियों का मंत्री रामकिशोर कांवरे ने सम्मान किया. साथ ही 100 फीसदी परीक्षा परिणाम देने वाली स्कूलों के प्राचार्यों को भी सम्मानित किया गया है.

Minister Ramkishore Kavre reached Balaghat
मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान

By

Published : Jul 17, 2020, 3:37 PM IST

बालाघाट। राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की. जहां उन्होंने कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रदेश और जिले की टॉप सूची में स्थान बनाने वाले बच्चों का सम्मान किया. इस अवसर पर जिले की 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाली शालाओं के प्राचायों को भी सम्मानित किया गया.

मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान
इस अवसर पर राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि उन्हें मध्यप्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बनने के बाद आज बालाघाट आने पर सबसे पहले प्रतिभाशाली और जिले का नाम रोशन करने वाले बच्चों का सम्मान करने का अवसर मिला है. मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है. प्रदेश और जिले की टॉप सूची में स्थान बनाने वाले अधिकांश बच्चे शासकीय स्कूलों से हैं. इससे पता चलता है कि बच्चों के साथ ही उनके शिक्षकों ने परीक्षा परिणाम को अच्छा बनाने के लिए अथक परिश्रम किया है. राज्य मंत्री कावरे ने कहा कि आज जिन बच्चों का सम्मान किया जा रहा है, वे 12वीं की परीक्षा में भी जिले का नाम रोशन करेंगे. साथ ही उन्होंने मेधावी सभी 15 विद्यार्थियों को 10-10 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की.

अच्छे परिणाम आ रहे सामने: सांसद ढाल सिंह बिसेन

वहीं सांसद डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन ने कहा कि वे 2004 में जब प्रदेश के शिक्षा मंत्री थे, तब शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए सािकिल वितरण योजना शुरू की गई थी. इसके साथ ही 5 किलोमीटर पर हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल खोलने की योजना बनाई गई थी. उसके आज अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं और शासकीय स्कूलों के बच्चे प्रदेश की टॉप सूची में स्थान बना रहे हैं.

बच्चे कल का भविष्य: बिसेन

विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं. यह बच्चे इसी तरह आगे बढ़कर देश सेवा में आगे आएंगे और देश का नाम रोशन करेंगे. कोरोना संकट के कारण परीक्षाओं में व्यवधान जरूर आया है, लेकिन इसके बाद भी इन बच्चों ने कड़ी मेहनत करके अपनी प्रतिभा को सामने लाया है. यह सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं. जिन बच्चों का परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं रहा है या जो असफल हो गये हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. उन्हें फिर से तैयारी में जुट जाना चाहिए.

प्रतिभा सम्मान समारोह में सांसद डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन, मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, कलेक्टर दीपक आर्य, अपर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजनी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आर के लटारे, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक पीके अंगूरे और प्राविण्य सूची में शामिल बच्चों के परिजन उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details