संबल योजना में बने कार्ड में से 1 करोड़ कार्ड भाजपाईयों के- मंत्री प्रदीप जायसवाल - balaghat news
वारासिवनी में निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्युत मंडल ने 174 शिकायतों का निराकरण किया गया. इस दौरान मंत्री प्रदीप जायसवाल ने शासन की योजनाओं की जानकारी दी.
खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का भाजपा पर हमला
बालाघाट। वारासिवनी में मध्यप्रदेश शासन और पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने फर्जी घरेलू और पम्प कनेक्शन के विद्युत देयकों की समस्याओं के निराकरण के लिए बिल सुधार और तत्काल भुगतान शिविर का आयोजन किया.