मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संबल योजना में बने कार्ड में से 1 करोड़ कार्ड भाजपाईयों के- मंत्री प्रदीप जायसवाल - balaghat news

वारासिवनी में निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्युत मंडल ने 174 शिकायतों का निराकरण किया गया. इस दौरान मंत्री प्रदीप जायसवाल ने शासन की योजनाओं की जानकारी दी.

खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का भाजपा पर हमला

By

Published : Nov 16, 2019, 7:06 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी में मध्यप्रदेश शासन और पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने फर्जी घरेलू और पम्प कनेक्शन के विद्युत देयकों की समस्याओं के निराकरण के लिए बिल सुधार और तत्काल भुगतान शिविर का आयोजन किया.

खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का भाजपा पर हमला
इस मौके पर मंत्री प्रदीप जायसवाल ने शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं की समस्या सुनी और अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए. उन्होंने भाजपा की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा शासन काल में उपभोक्ता अपनी समस्याओं का बैग लेकर कार्यालयों के चक्कर लगाया करते थे और कांग्रेस सरकार में समस्याओं के निवारण शिविर लगाये जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा ने संबल कार्ड के माध्यम से उपभोक्ताओं को चॉकलेट देने का प्रयास किया. 6 करोड़ की आबादी वाले मध्यप्रदेश में 3 करोड़ लोगों को संबल कार्ड बांट दिये गए, जिसमें एक करोड़ तो भाजपा और आरएसएस के लोग थे. इससे जरूरतमंदों के हक का पैसा अमीर और अपात्र लोगों के पास पहुंच गया. शिविर में विद्युत मंडल ने 174 शिकायतों का निराकरण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details