बालाघाट। जिले के परसवाड़ा थाना इलाके में नवरात्रि और दशहरा महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एसडीओपी समेत सभी विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे.
बैठक में मौजूद लोगों ने शहर में नवरात्रि महोत्सव को लेकर मंथन किया. इस दौरान जनपद अध्यक्ष सुशीला सरोते ने विसर्जन के समय नदियों के घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की तैनाती, बैरिकेड्स वगैरह लगाने की बात कही है.