मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हाथ लगा नक्सलियों को रसद पहुंचाने वाला युवक , मंगली से किया गिरफ्तार - mp news

मंडला में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो नक्सवादियों तक रोजमर्रा का सामान पहुंचाने का काम करता था.

गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jul 14, 2019, 6:56 AM IST

मंडला। मोतीनाला पुलिस को नक्सलवादियों से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गिरफ्तार आरोपी नक्सलियों नक्सलियों को रसद का सामान पहुंचाता था. आरोपी पहले भी नक्सवादियों की मदद कर चुका है वहीं उनके पर्चे चिपकाने का काम भी करता था.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शख्स जिसकी उम्र करीब 27 साल है. नीले रंग का जीन्स और काले रंग की टी शर्ट पहने हुये है और उसके हाथ में एक बोरी है, ये युवक नक्सल प्रभावित क्षेत्र मंगली से पांडरीतिकता के बीच नक्सलियों को रसद पहुंचाने के लिए इंतजार कर रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस जब वहां पहुंची तो आरोपी पुल के नीचे की तरफ छुपकर खड़ा था और पुलिस को देखते ही वहां से भागने की फिराक में था.

नक्सलियों को रसद पहुंचाने वाला गिरफ्तार
पुलिस की टीम ने उसे पकड़ा और तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसकी बोरी से दो जोड़ी जूते, दो जोड़ी चप्पल,19 नग सेल, घड़ी और जेब में एक हजार रुपये बरामद हुए. पूछताछ में युवक ने अपना नाम प्रेमसिंह बताया है. आरोपी का कहना है कि वो ग्राम पंडरी टिकरा गढ़ी थाना बालाघाट का रहने वाला है, जो पहले भी नक्सलियों तक समान पहुंचाने का काम कर चुका है.आरोपी ने बताया कि नक्सलियों ने कस्बों और हाट में पर्चे चिपकाने के लिए दिए थे जो उसने बाजार में ही फेंक दिए. आरोपी के घर की तलाशी के में भी कुछ पर्चे पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी प्रेस नोट जारी कर दी, युवक पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details