मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में GST टीम की छापामार कार्रवाई, 20 हजार रिश्वत लेने पर पंचायत सचिव-उप सरपंच गिरफ्तार - कटनी उप सरपंच गिरफ्तार

बालाघाट में GST टीम ने छापामार कार्रवाई की है. 3 दिन तक चली कार्रवाई में 55 लाख रूपए पेनाल्टी जमा कराई गई है. जबलपुर लोकायुक्त ने उमरिया के बरोदा पंचायत सचिव और उप सरपंच को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

Balaghat GST team raided
बालाघाट में GST टीम की छापामार कार्रवाई

By

Published : Jan 31, 2023, 6:44 AM IST

बालाघाट/कटनी।वस्तु सेवा कर यानी GST में गड़बड़ी के मामले में जबलपुर की टीम ने बालाघाट के कटंगी तहसील के ग्राम गोरेघाट निवासी स्टील-लोहा कारोबारी की दुकान और घर पर छापामार कार्रवाई की है. टीम ने बालाघाट और जबलपुर में देर रात एक साथ दबिश दी थी. बालाघाट में 14 सदस्यीय टीम GST से जुड़े दस्तावेज खंगाल कर 55 लाख रूपए पेनाल्टी जमा कराई गई है. इधर उमरिया के बरोदा पंचायत के उप सरपंच-सचिव को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.

GST में गड़बड़ी:जिले के कटंगी क्षेत्र के गोरेघाट में वाणिज्यकर आयुक्त इंदौर के निर्देश पर जबलपुर की जीएसटी एंटी इवेजन ब्यूरो (एईबी) की 7 सदस्यीय दल ने राज्य कर अधिकारी डॉ. आलोक मिश्रा के नेतृत्व में मध्यप्रदेश माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 की धारा 67 के तहत कार्रवाई करते हुए दबिश दी थी. इसकी जांच 3 दिनों तक चली. इस दौरान स्टॉक और बिक्री दस्तावेज की जांच-पड़ताल की गई. जिसमें पाया गया कि, सौरभ ट्रेडर्स संचालक द्वारा जीएसटी की चोरी की गई है. जिसकी कुल राशि 49 लाख रूपये सहित पेनाल्टी 6 लाख रूपये डीआरसी-3 के माध्यम से वाणिज्यकर विभाग ने जमा कर लिए है.

टैक्स बचाने का प्रयास: 27 जनवरी को जबलपुर वाणिज्यकर विभाग के जीएसटी टीम की एंटी इवेजन ब्यूरो की टीम ने सौरभ ट्रेडर्स में दबिश दी थी. जांच-पड़ताल 3 दिन तक चली. स्टॉक मिलान के साथ ट्रेडिंग का मिलान किया गया. इसमें अंतर पाया गया. बताया जाता है कि सौरभ ट्रेडर्स संचालक ने जो स्टॉक दिखाया, उसके अनुसार बिल नहीं मिले. जिससे साफ है कि टैक्स बचाने के चक्कर में उसने मॉल को बिना बिल के बेच दिया. कच्चे बिल भी टीम को मिले थे. इसके बाद टैक्स और पेनाल्टी सहित 55 लाख रूपये किराना, लोहा एवं स्टील के कारोबारी सौरभ ट्रेडर्स संचालक राजेन्द्र जामुनमाने ने सरेंडर की है.

MP Shivpuri : शिवपुरी में पटाखा कारोबारी के गोदाम पर GST टीम का छापा, दस्तावेजों की जांच

पंचायत सचिव, उप सरपंच गिरफ्तार:जबलपुर लोकायुक्त ने उमरिया पान ग्राम में ढीमरखेड़ा तहसील के बरोदा पंचायत के सचिव तथा उप सरपंच को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. सचिव का नाम बृजेश गौतम तथा उपसरपंच का नाम कुलदीप तिवारी है. लोकायुक्त के अनुसार आवेदक गया प्रसाद लोधी ग्राम बरोदा थाना उमरिया पान तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी से प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि के भुगतान एवं मजदूरी की राशि दिलवाने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details