मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक ने दिए 1 लाख 11 हजार रुपए, कहा- लॉकडाउन का हो सख्ती से पालन

पूर्व कांग्रेस विधायक मधु भगत ने भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी को 1 लाख 11 हजार रुपए राशि जमा की है.

madhubhagat
पूर्व विधायक मुधभगत

By

Published : Apr 3, 2020, 1:17 PM IST

बालाघाट।कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए जनप्रतिनिधि भी मदद में जुटे हैं, बालाघाट जिले की परसवाड़ा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता मधु भगत ने भी जिले की रेडक्रॉस सोसायटी को 1 लाख 11 हजार रुपए राशि कोरोना से निपटने के लिए जमा की है.

पूर्व विधायक मधुभगत ने दिए 1 लाख 11 हजार रुपए

मधुभगत ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन से लोगों को आवश्यक सामग्री के लिए परेशान होना पड़ रहा है, ऐसे में वो भी जरूरतमंदों को राशि उपलब्ध करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को जिस चीज की आवश्यकता हो रही है वो उन तक पहुंचाई जा रही है.

कलेक्टर को सौंपी राशि

पूर्व विधायक मधुभगत ने बालाघाट कलेक्टर दीपक आर्य को राशि सौंपी. जिससे जरूरतमंद लोगों की कुछ मदद की जा सके. मधु भगत ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से अपने आप को बचाए रखने की जरूरत है और शासन-प्रशासन द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का पालन करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए सवाधानी बरतना ही सबसे अच्छा उपाय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details