बालाघाट। लांजी थाना क्षेत्र के जेवनारा गांव में 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले दरिंदे को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही दोषी पर 2 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है. डेढ़ साल बाद पीड़िता को इंसाफ मिला है.
बलात्कारी को आजीवन कारावास, पांच साल की मासूम को बनाया था हवस का शिकार - हवस
न्यायालय ने 5 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में दोषी पाए गए आरोपी को विभिन्न धाराओं के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.
जिला अभियोजन अधिकारी केएल वर्मा ने बताया कि 2 जुलाई 2017 को नाबालिग बच्ची की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके ही पड़ोसी ने उनकी 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसा घिनौना काम किया है. उन्होंने बताया था कि आरोपी घर पर बच्ची के साथ खेल रहा था, वो कचरा फेंकने के लिए घर से बाहर गईं, इसी दौरान वह बच्ची के साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया था.
घर वापस पहुंचने पर जब उन्होंने बच्ची की हालत देखी तो पूरा मामला समझ में आ गया और उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. इसी केस में न्यायालय ने सुनवाई करते हुए उसे दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.