बालाघाट। बालाघाट जिले के लांजी मुख्यालय अंतर्गत ग्राम मोहझरी में घर के पास स्थित खेत में लकड़ी तोड़ने गये दो ग्रामीणों पर तेंदुए ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले की खबर से पूरे गांव में सनसनी की फैल गई. जिसके बाद ग्रामीण भी हाथों में डंडा लेकर जमा हो गये. हमले में घायल करण पंद्रे और रोहित अवसरे को इलाज के लिए सामूदायिक स्वास्थ केंद्र भानेगांव ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद दोनों को बालाघाट जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
लकड़ी तोड़ने गये दो ग्रामीणों पर तेंदुए ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर - Karan Panders Injured
बालाघाट जिले के लांजी मुख्यालय अंतर्गत ग्राम मोहझरी में घर के पास स्थित खेत में लकड़ी तोड़ने गये दो ग्रामीणों पर तेंदुए ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले की खबर से पूरे गांव में सनसनी की फैल गई. जिसके बाद ग्रामीण भी हाथों में डंडा लेकर जमा हो गये.
दरअसल, बालाघाट जिले के ग्राम महझरी निवासी करण पंद्रे और रोहित ने बताया कि, अपने खेत में दोनों लकड़ी तोड़ने गए थे. जहां झाड़ियों में घात लगाकर पहले से ही तेंदुआ बैठा हुआ था, जिसने अचानक उन पर हमला कर दिया. चीख- पुकार सुनकर ग्रामीणों ने उन्हें भानेगांव प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद, उन्हें बालाघाट जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
तेंदूए के ग्रामीणों पर हमले की सूचना वनविभाग के दी, वनविभाग और लांजी एसडीएम भी ग्राम मोहझरी पहंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है, कि कोई भी वन्यप्राणी को नुकसान पहुंचाने का प्रयास न करे. वनकर्मी अभी लगातार गश्त कर रहे हैं. उन्होंने सभी को घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. बता दें कि, गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में जंगली जानवर समीपस्थ गावों में चारे - पानी की तलाश में निकल पड़ते हैं, वहीं लॉकडाउन के चलते लोग अपने-अपने घरों में रह रहे हैं. जिससे जंगली जानवर इस मौके का फायदा उठाकर खेतों तक पहुंच रहे हैं.