बालाघाट| जिले के परसवाड़ा क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की वारदात से सनसनी फैल गई, चंदना गांव में बीती रात करीब 2 बजे अज्ञात चोर घर में घुस कर नगदी और जेवरात चोरी कर फरार हो गए.
बालाघाट: परिवार की मौजूदगी में चोरों ने किया नगदी और जेवरात पर हाथ साफ - नगद
बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र में बदमाशों ने चोरी की वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे. घर से लगभग 3 लाख नकदी और 7-8 तोला सोने के जेवरात चोरी हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने चोरी की वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे. चंदना निवासी दिलीप अमूल ने बताया कि शादी के कार्यक्रम से वापस आने के बाद सपरिवार वे अपने घर के अंदर सो रहे थे, तभी उनकी बेटी ने अचानक जोरों से चिल्लाना शुरू कर दिया और घबराई हुई उनके कमरे में आकर बताया कि एक व्यक्ति चेहरे पर नकाब बांधकर घर के पिछले दरवाजे से भागा है. उठकर देखा तो घर के अंदर सामान बिखरा था और आलमारी खुली थी. दिलीप अमूल के मुताबिक उनके घर से लगभग 3 लाख नकदी और 7-8 तोला सोने के जेवरात चोरी हुए हैं.
मामले की सूचना परसवाड़ा पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी रोहित यादव ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरु कर दी है.