मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी की बेवफाई से दुखी युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार - balaghat news

बालाघाट में 14 फरवरी 2020 को एक युवती ने प्रेमी की बेवफाई से दुखी होकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

balaghat
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 2, 2020, 8:31 AM IST

बालाघाट।शहर में एक युवती ने अपने प्रेमी की बेवफाई से दुखी होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती ने इस संवेदनशील क्षण का वीडियो भी बनाया था. कोतवाली टीआई वी.एस. परस्ते ने बताया कि उपनगरीय क्षेत्र भटेरा चौकी निवासी ने 14 फरवरी को थाने आकर बताया कि उसकी बेटी जो कॉलेज में पढ़ती है, उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर मामला जांच में लिया.

आरोपी गिरफ्तार

जांच में सामने आया कि युवती का लांजी निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी दौरान युवती को पता चला कि युवक का किसी अन्य लड़की के साथ भी चक्कर चल रहा है, जिसका प्रमाण युवती की व्हाट्सएप चैटिंग में सामने आया, इसी बात से दुखी होकर युवती ने ये आत्मघाती कदम उठाया. पुलिस ने इसी आधार पर युवती को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में तीन माह बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान युवती के मोबाइल फोन में फांसी लगाने के संवेदनशील क्षण का वीडियो भी मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details