मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में पदस्थ अधिकारियों को बाहर करने के लिए सीएम ने जारी किया फतवाः बिसेन - मुख्यमंत्री

मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बालाघाट के जो भी अधिकारी छिंदवाड़ा में उच्च पदों पर पदस्थ हैं, उन्हें छिंदवाड़ा से जल्द हटाने के आदेश दिए हैं.

kamalnath

By

Published : Feb 10, 2019, 2:37 PM IST

बालाघाट। मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि बालाघाट के जो भी अधिकारी छिंदवाड़ा में उच्च पदों पर पदस्थ हैं, उन्हें छिंदवाड़ा से जल्द हटाने का फतवा सीएम ने जारी किया है. यानि ऐसे अधिकारियों को जल्द छिंदवाड़ा से निकालने का आदेश दिया गया है.

पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन।

बिसेन ने कहा कि सीएम कमलनाथ ने निर्देश दिए हैं कि छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन के कार्यकाल में बालाघाट जिले के रहने वाले अधिकारी जो छिंदवाड़ा में पदस्थ हैं, उन्हें हटाया जाए. ऐसे अधिकारियों की सूची बनाकर उन्हें चुन-चुन कर हटाया जा रहा है. मुख्यमंत्री का अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं है. कमलनाथ अक्षम, असफल मुख्यमंत्री हैं. कर्मचारियों को हटाना अच्छे प्रशासनिक व्यवस्था का परिचायक नहीं है.

पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन।

उन्होंने सीएम से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या कमलनाथ सिर्फ छिंदवाड़ा के मुख्यमंत्री हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री इन दिनों मध्यप्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी करने में लगे हैं, जिसके तहत अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग किये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details