बालाघाट। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने पूरे जिले में लॉकडाउन लगा दिया है जिसके चलते दूरस्थ नक्सल इलाकों में गरीब आदिवासियों की हालत इतनी खराब है कि उनके पास खाने को अनाज का एक दाना तक नहीं है. वह एक वक्त भूखे तो एक वक्त मक्के के दाने को उबालकर नमक के साथ मिलाकर पीने को मजबूर हैं. ऐसे में कुछ समाजसेवी और जनप्रतिनिधि भी मदद के लिए लगातार मसीहा बनकर इनकी मदद कर रहे हैं.
ऐसे ही गांव में मास्क बांटने पहुंचे पूर्व विधायक मधु भगत को ग्रामीणों ने जब समस्या सुनाई तो उन्होंने इनकी मदद करना शुरू कर दिया है, अब वो पिछले कुछ दिनों से लगातार मॉस्क बाटने के साथ-साथ गांवों में पहुंचकर अनाज और अन्य जरूरत के सामान देकर लोगों की कर रहे हैं.