बालाघाट।जिले में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद भीमगढ़ बांध से 2 लाख 20 हजार क्यूसेक पानी वैनगंगा नदी में छोड़ा गया है. भीमगढ़ बांध के सभी 10 गेट खोल दिए गए हैं और उनसे निरंतर नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. जिसके कारण वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नदी के तटीय ग्रामों में बाढ़ के पानी से जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ है. वारासिवनी के ग्राम घोटी व लावणी में बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है. सैकड़ों मकानों में बांध द्वारा छोड़े गया पानी भर गया है. जिसके कारण कई मकान धराशाही हो गये हैं. इस बीच होमगार्ड की 15 सदस्य की टीम रेस्क्यू करके बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित निकाल रहे हैं.
गौरतलब है कि वारासिवनी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने खैरलांजी के तहत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम घोटी, लावणी व शिवनघाट में पहुंचकर हालात का जायजा लिया. इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा कर बाढ़ की वजह से नुकसान का भी जायजा लिया. विधायक प्रदीप जायसवाल ने ग्रामीणों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.