मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट: पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, दो इनामी महिला नक्सली ढेर - Police Naxal Encounter Balaghat

बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो इनामी महिला नक्सली ढेर हो गई. दोनों नक्सली महिलाओं पर 20 लाख से ज्यादा का इनाम घोषित था.

Police killed two naxalites
मुठभेड़ में दो इनामी महिला नक्सली ढेर

By

Published : Dec 12, 2020, 2:15 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 10:49 AM IST

बालाघाट।बीती रात किरनापुर थाना क्षेत्र के बोरवन जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ में दो महिला नक्सली को मार गिराया है. जिनके पास से भारी मात्रा में इंसास राइफल, 12 बोर का राइफल सहित कई सामग्री भी बरामद की गई है. पुलिस ने हथियार समेत दोनों महिला नक्सलियों का शव बरादम कर लिया है. बताया जा रहा है कि इन दोनों महिला नक्सली पर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ राज्यों में लगभग 20 लाख रुपये से ज्यादा का इनाम घोषित है. मारी गई नक्सलियों में एक छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दूसरी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की रहने वाली थी.

पुलिस ने दो नक्सिलयों को मार गिराया

ऐसे की पुलिस ने कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि मुखबीर की सूचना मिली थी, किन्ही क्षेत्र के बोरवन के जंगल में दर्जन भर हथियार बंद नक्सली बड़ी वारदात के फिराक में घूम रहे हैं. इस सूचना पर हॉक फोर्स के जवानों व जिला पुलिस बल के जवानों को मौके पर भेजा गया. जहां पर जंगल में हथियार बंद नक्सली दिखे. पुलिस द्वारा उनको सरेंडर करने के लिए बोला गया, लेकिन नक्सलियों के द्वारा फायरिंग की गई, जवाबी फायरिंग में महिला नक्सली शोभा मारी गई, ये महिला मलाजखंड दलम से जुड़ी हुई थी. दोबारा हुई मुठभेड़ में दूसरी नक्सली महिला सावित्री मारी गई. इस तरह पुलिस के एनकाउंटर में दो महिला नक्सली मारी गई.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

नक्सली मुठभेड़ पर बोले गृहमंत्री

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर कानून का राज है और नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. जो भी अवैधानिक कार्य करेगा उसका अंजाम बुरा होगा. पुलिस जवानों का हौंसला बढ़ाने के लिए अगले हफ्ते में गृहमंत्री जवानों को सम्मानित करने बालाघाट जाएंगे.

Last Updated : Dec 13, 2020, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details