बालाघाट। पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है, जिसे लेकर डॉक्टरों द्वारा बचाव के उपाय भी किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर काफी अलर्ट है. शहर में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां उपचार के लिए सारी व्यवस्थाएं की गई हैं.
कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, जिला अस्पताल में दो संदिग्ध भर्ती - कोरोना वायरस
पूरे देश के साथ बालाघाट भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट है. शहर स्थित जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां इलाज के सारे इंतजाम हैं. इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं और डॉक्टरों की टीम द्वारा घर पर ही इसकी जांच की जा रही है.
बालाघाट की सीएमएचओ आरसी पनिका ने बताया कि अभी तक जिले में दो संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. साथ ही मरीजों के ब्लड का सैंपल लेकर जबलपुर स्थित लैब में भेजा गया है. दो दिन बाद उसकी रिपोर्ट आएगी. साथ ही विदेश से आए लोगों को चिन्हित करके घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है. विभिन्न राज्यों से जो लोग जिले में आ रहे हैं, उनको चिन्हित करके घर पर ही आईसोलेशन किया जा रहा है. साथ ही आशा कार्यकर्ताओं और डॉक्टरों की टीम द्वारा घर पर ही जांच की जा रही है.