बालाघाट।सहायक कलेक्टर दिलीप कुमार ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और ऑक्सीजन सिलेंडरों की गिनती की गई, जिसमें डी-टाईप 20 ऑक्सीजन सिलेंडर कम पाए गए, इसे गम्भीरता से लेते हुए सहायक कलेक्टर ने तहसीलदार और टीआई को सिलेंडरों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं. वहीं सहायक कलेक्टर द्वारा गायब पाए गए सिलेंडर के यूनिक नंबर सहित जांच प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर दीपक आर्य को भेज दिया गया है.
- कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का निर्देश
कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला चिकित्सालय से आक्सीजन सिलेंडर के गायब होने के मामले को गंभीरता से लिया है और बालाघाट तहसीलदार और टीआई को निर्देशित किया है कि वे इन गायब आक्सीजन सिलेंडर के यूनिक नंबर से उनका तत्काल पता लगाएं, जिस किसी भी व्यक्ति के पास इन यूनिक नंबर वाले गायब हुए आक्सीजन सिलेंडर मिले, उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय वापस लाया जाए और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए.