मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का दमदार असर, जिस अस्पताल में गंदगी का था अंबार, वहां पहुंच गए कलेक्टर - ईटीवी भारत की खबर का असर

जिले के परसवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जिला कलेक्टर ने अस्पताल का जायजा लिया. अस्पताल परिसर मे गंदगी होने की वजह से कलेक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाई.

Collector took stock
कलेक्टर ने लिया जायजा

By

Published : Jun 7, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 8:20 PM IST

बालाघाट। जिले के परसवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ था. कर्मचारियों और अधिकारियों की अनदेखी के चलते अस्पताल में गंदगी से मरीज परेशान हो रहे थे. जिसके बाद ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से दिखाया था, जिसपर संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा पहुंचकर अस्पताल का जायजा लिया.

कलेक्टर ने लिया जायजा

उन्होंने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की जांच के लिए बनाए गए फीवर क्लीनिक को भी देखा. कलेक्टर ने अव्यवस्थाओं को लेकर कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की हिदायत दी. इस दौरान परसवाड़ा तहसीलदार नितिन चौधरी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

वहीं कुछ कर्मचारियों के अस्पताल में अक्सर मौजूद नही रहने के सवाल पर कलेक्टर ने कहा कि लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर के जायजा लेने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की कवायद शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 7, 2020, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details