मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट: डॉक्टर करती रही टालमटोल, शिशु की गर्भ में ही हो गई मौत

बालाघाट जिला अस्पताल में डिलीवरी कराने पहुंची महिला के बच्चे की मौत गर्भ में ही हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगमा किया और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया.

परिजनों ने किया जिला अस्पताल में हंगामा

By

Published : May 28, 2019, 10:38 AM IST

बालाघाट। जिला अस्पताल में डिलीवरी कराने आई एक महिला के शिशु की मौत गर्भ में ही हो गई. इस पर गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. उनका आरोप है कि इलाज में लापरवाही के चलते गर्भस्थ शिशु की मौत हुई है.

परिजनों ने किया जिला अस्पताल में हंगामा

प्रसूता को 24 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी डिलीवरी 25 मई को होनी थी, लेकिन लेबर पेन नहीं होने की वजह से 3 दिनों तक उसकी डिलीवरी नहीं कराई गई. जब गर्भवती महिला ने परिजनों को बताया कि बच्चे की हलचल कम हो गई है, तब परिजनों ने सोनोग्राफी कराई, जिससे पता चला कि बच्चा गर्भ में ही मर गया है. ये खबर मिलते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया.

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर गीता बारमाटे ने महिला के इलाज में लापरवाही बरती. उनके टालमटोल की वजह से शिशु की जान गई है, जबकि सिविल सर्जन एके जैन ने कहा कि महिला की ठीक से देखरेख की जा रही थी, लेकिन अगर परिजन आरोप लगा रहे हैं तो इस मामले की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details